चंद्रमा के 5वें भाव में होने से
छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा.


व्यवसाय में नया उपकरण
खरीदने के लिए शुभ समय है.


पारिवारिक व्यवसाय में
बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा.


कंधों के दर्द से
परेशान रहेंगे.


परिवार के मांगलिक कार्य की
जिम्मेदारी आपके कंधों पर होगी.


प्रेम और जीवनसाथी के
सहयोग से समस्याएं दूर होंगी.


अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और
प्रेम को जाहिर करने में जल्दबाजी न करें.


कार्यालय में वरिष्ठों की
मदद से नई अवसर मिलेगा.


यात्रा पर किसी अज्ञात व्यक्ति से
मुलाकात जीवन में नया मोड़ लाएगी.