चंद्रमा के 6वें भाव में होने से
कर्ज से छुटकारा मिलेगा.


खिलाड़ियों को शारीरिक और
मानसिक रूप से फिट रहना होगा.


पुराने दोस्तों के साथ समय
व्यतीत करने का अवसर मिलेगा.


व्यवसाय में समस्याओं का
विवेक से हल निकालेंगे.


व्यवसायी समय-समय पर बाजार
की जानकारी लेकर बदलाव करेंगे.


सामाजिक स्तर पर व्यय में
कमी लाने से अन्य कार्य पूरे होंगे.


परिवार के विवाद को
आपकी मध्यस्थता सुलझाएगी.


स्वास्थ्य के मामले में विशेष
ध्यान रखने की जरूरत है.


प्रतियोगी परीक्षा में सफलता
पाने के लिए ध्यान केंद्रित करना होगा.