चन्द्रमा के आपकी राशि में
होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.


वरियान योग से बॉस और सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा,
जिससे प्रेजेंटेशन में सफलता मिलेगी.


पारिवारिक विवाद को आप अपनी
समझदारी से शांत कर पाएंगे.


एग्जाम डेट्स घोषित होने से
पढ़ाई में और ज्यादा मन लगेगा.


सामाजिक स्तर पर
दान-पुण्य में समय लगाएं.


बिजनेस में हर फाइनेंशियल
निर्णय सोच-समझकर लें.


अचानक हुई बिजनेस ट्रिप
फायदेमंद साबित हो सकती है.


सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन छोटी
लापरवाही से नुकसान हो सकता है.


जीवनसाथी अगर करियर में सक्रिय
होना चाहें तो उन्हें पूरा सहयोग दें.