हिंदू धर्म में सावन के महीने में अधिकतर लोग सोमवार
का व्रत कर, शिव जी की पूजा करते हैं.


मगर व्रत के बाद पारण के नियमों को अनदेखी कर देते हैं,
जिससे व्रत पूरी तरह सफल नहीं पाता.


सावन सोमवार व्रत में सिर्फ भूखा रहना ही नहीं संयम
रखना भी बेहद जरुरी है.


सावन सोमवार व्रत में फलाहार कर सकते हैं लेकिन
एक ही समय फल, साबुदाना, आलू खाएं.


सावन सोमवार व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के
बाद करना चाहिए.


सावन सोमवार व्रत का पारण पूजा में चढ़ाएं भोग
को ग्रहण करने के बाद ही करें.


इस साल पहला सावन सोमवार 14 जुलाई 2025
को है. दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई.


चौथा और आखिरी सावन सोमवार 4 अगस्त 2025
को है.