6 अगस्त को आज सावन बुध प्रदोष व्रत है. शिव जी की कृपा
पाने के लिए आज का दिन श्रेष्ठ है.


बुध प्रदोष व्रत पर गुरु-चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग
का निर्माण हुआ है.


ऐसे में मेष राशि वालों पर शिव कृपा बरसेगी. भाग्य आपके
पक्ष में होगा. लव लाइफ में चल रही दिक्कतें खत्म होगी.


धनु राशि वालों का समय अनुकूल है और मेहनत का फल
उम्मीद से ज्यादा मिलेगा.


वृश्चिक राशि वालों को शिव कृपा से परिवार के बीच आई दूरियां
खत्म होगी. अधिकारियों से सानिध्य बना रहेगा.


कुंभ राशि वालों को आयात-निर्यात या उद्योग-स्टार्टअप में
सफलता मिलेगी.


भोलेनाथ के आशीर्वाद से पहले से आर्थिक स्थिति बेहतर
होगी.


मिथुन राशि वालों के आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी.
आज आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.