सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी 2025 को रखा जा रहा है.



यह व्रत तिल चौथ, तिल कुटा चौथ के नाम से भी जाना जाता है.



इस दिन चंद्रदेव को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.



इस दिन गणेश जी और सकट माता की पूजा की जाती है.



सकट चौथ पर चांद की पूजा का बहुत महत्व होता है.



माघ माह का सकट चौथ व्रत निर्जला व्रत होता है.



इस दिन नमक, घी, गर्म कपड़ों और तिल का दान करें.



गणेश जी को तिल से लड्डू का भोग जरुर लगाएं.



यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली के लिए रखती हैं.



इस दिन गणेश जी को उनकी प्रिय दूर्वा घास जरुर अर्पित करें.