अगर आप भी घर में किसी भी दरवाजे के पीछे कपड़े टांग देते हैं,



तो अपनी किस आदत में तुरंत सुधार लाएं.



असर लोग कपड़ों को उतार कर या गंदे कपड़ों को दरवाजे पर टांग देते हैं.



ऐसा काम वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है.



इस कार्य का असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.



इसी वजह अपनी इस आदत को आज ही त्याग दें.



जिस घर में लोग ऐसा काम करते हैं



उन लोगों को सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.



दरवाजे के ऊपरी भाग का स्थान लक्ष्मी जी का माना जाता है.



इसीलिए दरवाजे पर कपड़े नहीं टांगने चाहिए.