महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है.

कुंभ मेला का इतिहास काफी पुराना है.

चीनी यात्री ह्वेनसांग की यात्राओं में भी कुंभ का जिक्र मिलता है.

कहा जाता है कि कुंभ का पहला लिखित विवरण ह्वेनसांग ने ही दिया.

ह्वेनसांग जब भारत आए थे, तब उत्तर भारत पर सम्राट हर्षवर्धन का राज था.

भारत के महान हिंदू शासकों में सम्राट हर्षवर्धन की आज भी चर्चा होती है.

राजा हर्षवर्धन हर पांच साल में अपनी संपत्ति दान कर देते थे.

हर्षवर्धन के बाद उनके राज का कोई वैध उत्‍तराधिकारी नहीं बचा.

क्योंकि दो बेटों की मृत्यु हर्षवर्धन की मृत्यु से पहले ही हो गई थी.