चंद्रमा के आपकी राशि में
होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.


बिज़नेस में बड़े प्रोजेक्ट की प्लानिंग के लिए 10:15 से 12:15
और 2:00 से 3:00 बजे के बीच का समय शुभ रहेगा.


व्यापार में अब तक किए गए प्रयासों में
सफलता मिलने के संकेत हैं.


स्वास्थ्य की दृष्टि से
समय अनुकूल रहेगा.


परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा,
और माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.


परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों अपने सिद्धांतों पर
टिके रहना आपके लिए जरूरी होगा.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ रविवार को
रोमांचक और रोमांटिक पल बितेंगे.


सामाजिक स्तर पर आप अपने स्टेटस
को मजबूत करने में व्यस्त रहेंगे.


छात्र अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा
करने में ध्यान केंद्रित करेंगे.