9 मई को वृषभ राशि वाले वाणी पर संयम रखें,
जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है.


वृश्चिक राशि वाले किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर
रहे हैं, तो उसे आगे के लिए टाल दें.


ससुराल पक्ष के व्यक्ति से धन का लेनदेन ना करें
परेशानी आ सकती है.


धनु राशि वाले सेहत को लेकर लापरवाही न करें.
पुरानी बीमारी उभर सकती है.


अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करें नहीं तो
विवाद हो सकता है.


मकर राशि के विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में
ढील नहीं करनी है. भविष्य में हो सकता है नुकसान.


कुंभ राशि वाले बिजनेस डील फाइनल करने से पहले
दो बार सोचें, नहीं तो गलत निर्णय साबित हो सकता है.


मीन राशि के नौकरी में कार्यरत लोगों को थोड़ी टेंशन बनी रहेगी.
आप किसी वाद-विवाद से दूर ही रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.