हिंदू धर्म दीपक को प्रकाश, ऊर्जा और

पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

पूजा में मिट्टी, आटा, पीतल, चांदी कई तरह के

दियों का प्रयोग किया जाता है.

इनमें मिट्टी के दिए को सबसे अधिक शुभ,

शुद्ध और पवित्र माना जाता है.

लेकिन क्या मिट्टी के दिए को दोबारा से

पूजा में प्रयोग कर सकते हैं.

बता दें कि पुराने मिट्टी के दिए को दोबारा

पूजा में जलाना अशुभ होता है.

शास्त्रों के अनुसार, एक बार जलाने के बाद मिट्टी का

दिया अपनी पवित्रता खो देता है.

पूजा में इस्तेमाल हुई मिट्टी

नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेती है.

इसलिए पूजा में जले हुए मिट्टी के दियों का

दोबारा प्रयोग नहीं करना चाहिए.

पीतल, चांदी जैसे धातुओं के दियों को साफ कर

फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.