मार्गशीर्ष के कृष्ण पक्ष की तृतीया को

सौभाग्य सुंदरी तीज मनाई जाती है.

यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती

की पूजा के लिए समर्पित है.

इस साल सौभाग्य सुंदरी व्रत

शनिवार 8 नवंबर 2025 को है.

महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु और

अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती हैं.

लेकिन इस व्रत का नाम सौभाग्य सुंदरी तीज

कैसे पड़ा, आइए जानें.

सौभाग्य का अर्थ पति की दीर्घायु, सुखी वैवाहिक जीवन

और अखंड सौभाग्य से है.

वहीं सुंदरी” का अर्थ सौंदर्य, आकर्षण

और मंगल रूपा स्त्री से है.

सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत से महिलाओं को

सौभाग्य और सुंदरता की प्राप्ति होती है.

इसलिए मार्गशीर्ष की इस तीज को

सौभाग्य सुंदरी तीज कहा जाता है.