जब शक्तिहीन महसूस करें तो हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.



मन अशांत रहने पर शिवाष्टकम का पाठ पढ़ें.



समाज में प्रतिष्ठा नहीं मिल रही है तो आदित्य हृदयम स्त्रोत पढ़ें.



पारिवारिक क्लेश से छुटकारा पाने के लिए गणेश अथर्वशीर्ष पढ़ें.



संतान पक्ष की समस्या सता रही है तो गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें.



कोर्ट कचहरी की मामले में सुंदरकांड का पाठ करना लाभदायक होगा.



धन की समस्या है तो कनकधारा स्त्रोत पढ़ें.



जीवन में कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.



रोगों से बचाव के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.