पितृ पक्ष पितरों का श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय होता है.



ऐसी मान्यता है कि इस समय पितृ धरती पर आते हैं.



पितृ पक्ष में रोजमर्रा की आदत और खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए.



कई नियमों में एक फ्रिज में गूंथा आटा स्टोर न करना.



कई लोग आटा गूंथकर फ्रिज में रख देते हैं और बाद में उसे यूज करते हैं.



वैसे तो अन्य दिनों में भी ये आदत अच्छी नहीं मानी जाती है.



लेकिन खासकर पितृ पक्ष के सयय गूंथा आटा फ्रिज में नहीं रखे.



कारण यह है कि फ्रिज में रखा गूंथा आटा बासी भोजन की श्रेणी में आता है.



पितृ पक्ष में पितृ केवल ताजा और शुद्ध भोजन की स्वीकार करते हैं.



इसलिए श्राद्ध के भोजन में फ्रिज में रखे आटे का इस्तेमाल नहीं करें.