चंद्रमा के 7वें भाव में होने से
जीवनसाथी से रिश्ते मजबूत होंगे.


बिजनेस बढ़ाने के लिए सोशल
मीडिया का उपयोग करें, नेटवर्किंग से कस्टमर बढ़ेंगे.


व्यापारी अपने कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक
व्यवहार रखें और समय पर उन्हें प्रोत्साहित करें.


लाइफ पार्टनर को भावनात्मक
सहयोग दें, दूर हैं तो संवाद बनाए रखें.


स्पोर्ट्स पर्सन को मन की एकाग्रता
हेतु योग व ध्यान करना चाहिए.


सिद्धि योग के कारण कार्यस्थल पर
समर्पण दिखेगा और प्रमोशन की संभावना रहेगी.


नौकरीपेशा व्यक्ति को काम लेने से
पहले अपनी क्षमता का मूल्यांकन करना जरूरी है.


परिवार में किसी नए सदस्य के
आने की खुशखबरी मिल सकती है.


अपनी योग्यता से आप कठिनाइयों
को पार कर विरोधियों को हरा पाएंगे.