चन्द्रमा 4वें हाउस में होने से
घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी.


सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर गलत
टिप्पणी से जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है.


कार्यस्थल पर भाग्य के भरोसे न
बैठकर स्वयं कार्य पूरा करें.


प्रेम और जीवन साथी के
साथ मनमुटाव हो सकता है.


व्यवसायी कर्ज लेने से बचें,
भविष्य में मुश्किलें आ सकती हैं.


छात्रों को कठिन विषयों और
टॉपिक्स को लेकर चिंता हो सकती है.


साझेदारी व्यवसाय में
निवेश करने से बचना चाहिए।.


परिवार के साथ बाहर जाने की
योजना स्थगित हो सकती है.


थायराइड की समस्या
से परेशानी हो सकती है.