चन्द्रमा 5वें हाउस में होने से
माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा.


प्रतिस्पर्धी व्यक्तियों के परिणाम
खुशियों की नई सौगात लाएंगे.


कार्यस्थल पर समय पर
काम पूरा करने का प्रयास करें.


विपरीत लिंग से
सहयोग मिलेगा.


सामाजिक स्तर पर
प्रौद्योगिकी की सहायता से कार्य होंगे.


प्रेम और जीवन
साथी की जरूरतें पूरी करें.


सामाजिक नेटवर्क को दूषित
होने से बचाएं और जनसंपर्क बढ़ाएं.


मानसिक चिंता से छुटकारा
मिलेगा और रोगों में सुधार आएगा.


व्यवसाय में मेहनत और स्मार्ट
वर्क से अच्छा लाभ प्राप्त होगा.