चन्द्रमा के चौथे भाव में होने से घर
की किसी महिला की सेहत बिगड़ सकती है.


टीम लीडर होने पर सहकर्मियों से
सख्ती नहीं, सहयोगी रवैया रखें.


ऑफिस में किसी से मनमुटाव
या उलझन हो सकती है.


धन खर्च की संभावना है,
खासकर किचन से जुड़ी खरीदारी में.


स्टूडेंट्स को सिर्फ सपने देखने की
बजाय मेहनत में समय लगाना चाहिए.


बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा,
धैर्य और लगन बनाए रखें.


करीबी लोग बिजनेस में
मनोबल और गाइडेंस देंगे.


निवेश के फैसले में
जल्दबाजी नुकसानदेह हो सकती है.


रिश्तेदारों से संपर्क बनाए रखें,
भले फोन पर ही सही.