चन्द्रमा 2वें हाउस में होने
से पैतृक संपत्ति के मामले सुलझेंगे.


कार्यस्थल पर विरोधियों को
आपकी बात खटक सकती है, अलर्ट रहें.


नौकरीपेशा लोगों को एनजीओ में
पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर मिल सकता है.


सामाजिक और राजनीतिक
स्तर पर प्रिंट मीडिया में आप छाए रहेंगे.


एसिडिटी की समस्या हो सकती है,
तली भुनी और स्पाइसी फूड से बचें.


परिवार के सदस्य आपको अच्छे से
समझेंगे और उनसे कुछ सीखने को मिलेगा.


व्यवसाय की ग्रोथ में इजाफा होगा,
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में अच्छा मुनाफा होगा.


व्यवसायी को सोच-समझकर
उधारी पर माल बेचना होगा.


छात्र, कलाकार और खिलाड़ी
अपने क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे.