चन्द्रमा 4वें हाउस में होने से
भूमि भवन के मामलों में समस्या आएगी.


प्रेम और जीवन साथी की
बात से मन दुख सकता है.


कलाकार, छात्र और खिलाड़ी
अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं.


व्यवसाय में पैसों की
बचत प्राथमिकता होनी चाहिए.


पैसे कमाने के लिए
कड़ी मेहनत करनी होगी.


व्यवसायी को सुरक्षा कड़ी
रखनी होगी डेटा हैक होने का खतरा है.


सामाजिक और राजनीतिक
स्तर पर अवसर हाथ से निकल सकते हैं.


निरंतर प्रयास से लक्ष्य
के निकट पहुंचने में सफल होंगे.


नौकरीपेशा लोगों के बॉस पुराने
अनुभवों के आधार पर मूल्यांकन कर सकते हैं.