मीन राशि चन्द्रमा तृतीय भाव में है,
छोटे भाई की संगति पर नजर रखें.


दिन की शुरुआत सुबह जल्दी
उठकर नियमित दिनचर्या से करें.


बेस्ट फ्रेंड से हलकी नोकझोंक हो
सकती है, जल्द ही सुलझ जाएगी.


प्रतियोगी छात्र मानसिक रूप से
मजबूत रहेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल
बेहतर होगा, जिससे प्रगति होगी.


व्यापार में आय बनाए रखने का
पक्का साधन मिलने की संभावना है.


कार्यस्थल पर अहंकार से बचें,
नहीं तो रिश्तों में दरार आ सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन को आज
सफलता मिलने के योग हैं.


मार्केटिंग का काम सौंपा जा सकता है,
मीठा बोलना फायदेमंद रहेगा.