चंद्रमा के 12वें भाव में होने से खर्चों में
वृद्धि हो सकती है, सतर्क रहें.


संतान या छोटे बच्चों पर बेवजह
गुस्सा करना स्थिति को बिगाड़ सकता है.


लव या मैरिड लाइफ में तनाव
बढ़ सकता है संयम रखें.


अच्छी सैलरी मिलने पर मार्केटिंग और
मैनेजमेंट टीम इस्तीफा दे सकती है.


पार्टनरशिप बिज़नेस में अकाउंट्स
को लेकर विवाद हो सकता है.


नौकरीपेशा लोगों के खिलाफ
विरोधियों की साज़िश हो चुकी है, सतर्क रहें.


कार्यस्थल पर किसी के प्रमोशन से
मन उदास रह सकता है.


पारिवारिक संबंधों को
सुधारने में मेहनत करनी पड़ेगी.


सोशल मीडिया या सार्वजनिक
मंच पर बयानबाज़ी से बचें.