चंद्रमा दूसरे भाव में होने से पैतृक
संपत्ति की देखरेख पर ध्यान दें.


खिलाड़ी को अपने लक्ष्य के लिए
कड़ी मेहनत करनी होगी.


महिलाएं दिनभर घरेलू और
रसोई के कार्यों में व्यस्त रहेंगी.


वर्कप्लेस पर नई जिम्मेदारी आपकी
कार्यक्षमता की परीक्षा ले सकती है.


नौकरीपेशा लोगों का दिन
व्यस्तताओं से भरा रहेगा.


सामाजिक स्तर पर नए-पुराने
कार्यों की व्यस्तता बनी रहेगी.


आलस्य के कारण जरूरी
कामों से ध्यान भटक सकता है.


लव और लाइफ पार्टनर के साथ
लॉन्ग ड्राइव का प्लान बन सकता है.


स्टूडेंट्स को लक्ष्य पर फोकस
रखते हुए पढ़ाई में मन लगाना चाहिए.