चंद्रमा के दशम भाव में होने से काम के
प्रति उत्साह और जोश बना रहेगा.


सर्वार्थ सिद्धि योग के कारण वर्कप्लेस पर सीनियर्स
और कलीग्स से प्रोजेक्ट में मदद मिलेगी.


नई नौकरी की तलाश कर रहे लोग अपने कॉन्टैक्ट्स
एक्टिव रखें जल्दी अवसर मिल सकता है.


स्वास्थ्य के मामले में ग्रहों की
स्थिति आपके पक्ष में रहेगी.


रविवार को परिवार संग
यात्रा की योजना बन सकती है.


लव और मैरिड लाइफ में एक-दूसरे
का साथ समस्याओं को हल करेगा.


स्टूडेंट्स को अपने करियर को
लेकर सतर्क हो जाना चाहिए.


आपकी बातों से लोग संतुष्ट होंगे,
आजीविका के लिए दिन अच्छा रहेगा.


बिज़नेस में अच्छे रिश्तों के कारण
भविष्य में नए प्रोजेक्ट मिलने के योग हैं.