मीन राशि दिन की शुरुआत प्राणायाम
से करें, मानसिक ऊर्जा और शांति मिलेगी.


आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,
निर्णय क्षमता बेहतर होगी.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट को खुद को
साबित करने के लिए पूरी तैयारी रखनी होगी.


वर्कप्लेस पर सर्वार्थ सिद्धि योग के
कारण सफलता के योग बन रहे हैं.


सहयोगियों का भरपूर समर्थन मिलेगा,
कार्य समय से पहले पूरा होगा.


लव लाइफ में वाणी पर नियंत्रण रखें,
वरना तनाव हो सकता है.


सेहत में सुधार होगा, लेकिन
सीनियर सिटिजन सतर्क रहें.


संतान संबंधी चिंता उत्पन्न
हो सकती है, शांत रहें.


व्यापार में रिसर्च टीम की मदद से
प्रोडक्ट को नई पहचान मिलेगी.