चन्द्रमा के 10वें भाव में होने से
राजनीति में टकराव की स्थिति बन सकती है.


स्पोर्ट्स पर्सन को इंटरनेशनल
खेलने का मौका मिल सकता है.


कार्यस्थल पर मेहनत और
प्लानिंग से काम समय पर पूरे होंगे.


जॉब बदलने वालों को नया ऑफर
लेटर मिलने की संभावना है.


परिवार के साथ किसी परिचित के
यहां जाने की योजना बन सकती है.


सामाजिक मंच पर आपको
सम्मान मिल सकता है.


आर्थिक स्थिति कमजोर हो
सकती है, खर्च नियंत्रित रखें.


छात्र तनाव कम कर
बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे.


योग व प्राणायाम से
स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.