मीन राशि चंद्रमा 12वें भाव में है, जिससे नए
संपर्क आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं.


दान-पुण्य में रुचि लें और संतान को
भी सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करें.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट को आगे बढ़ने से
पहले हर कदम सोच-समझकर रखना होगा.


ग्रहण दोष के कारण व्यापार में आर्थिक
नुकसान की आशंका है, कोई बड़ा निर्णय न लें.


जमा पूंजी का प्रयोग और
कस्टमर से बहस करने से बचें.


ऑफिस में किसी पर आंख बंद
करके भरोसा न करें, धोखा मिल सकता है.


जीवनसाथी से संबंधों में तनाव
संभव है, अहंकारी व्यवहार से बचें.


स्टूडेंट्स को सफलता के लिए
अतिरिक्त मेहनत करनी होगी.


मानसिक और शारीरिक तनाव रह
सकता है, सेहत का ध्यान रखें.