मकर राशि चंद्रमा 2वें भाव में है, पैतृक संपत्ति और
पारिवारिक मामलों की देखभाल जरूरी होगी.


पार्टनरशिप बिजनेस में सफलता का
श्रेय आपको मिलेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.


व्यापार में नया लोन सोच-समझकर लें,
क्षमता से अधिक न बढ़ाएं.


अनुभवी लोगों से मार्गदर्शन लेना
व्यवसायिक ग्रोथ में मदद करेगा.


स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को अपने
फील्ड पर पूरा फोकस करना होगा.


जीवनसाथी से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा,
माता और संतान से लाभ होगा.


ऑफिस में किसी विशेष
उपलब्धि से मन प्रसन्न होगा.


दिनभर काम में व्यस्तता रहेगी,
ज़रूरत पड़ी तो ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है.


स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन
मांसपेशियों में दर्द परेशान कर सकता है.