जिन लोगों जन्म 4 अप्रैल को होता है उन लोगों की राशि मेष होती है.



मेष राशि वाले बहुत साहसी और रचनात्मक होते हैं.



इस दिन जन्में लोग अपनी हर बात को खुलकर कहने वाले होते हैं,



इस दिन जन्में लोग कभी-कभी जिद्दी हो सकते हैं



साथ ही अपनी बात पर अड़े रहने वाले होते हैं.



स्वभाव गंभीर लेकिन अच्छा होता है,



मित्र बनाने की कला में विशेष रूप से होती हैं,



इन लोगों को नई-नई चीजों में रुचि होती है.



इस दिन जन्में लोग अनोखे लोगों की ओर आकर्षित हो सकते हैं.