पीपल को पूजनीय पेड़ माना जाता है. इस पर त्रिदेव
वास करते हैं.


पीपल में जल चढ़ाने पर न सिर्फ देव बल्कि ग्रह और
पितर की भी कृपा प्राप्त होती है.


पीपल में मीठा जल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.



मान्यता है इससे मानसिक शांति, आर्थिक तरक्की होती
है साथ ही शनि दोष दूर होते हैं. पितर तृप्त रहते हैं.


एक तांबे के लोटे में जल के साथ गुड़ या चीनी मिलाकर
पूर्व दिशा की ओर मुख करके पीपल में जल चढ़ाएं.


ध्यान रहे रविवार को पीपल में जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
इससे दरिद्रता आती है.


रोग, मानसिक कष्ट से मुक्ति और लंबी आयु पाने के लिए
पीपल की रोजाना परिक्रमा करना शुभ होता है.


राहु और केतु का प्रभाव अगर उसे कुंडली में गलत हो,
तो पीपल वृक्ष लगाने से उनके ग्रहों की होती है.