सामुद्रिक शास्त्र में अंगों के फड़कने, खुजली होने का
विशेष मतलब होता है. ये शुभ-अशुभ संकेत देते हैं.


दांए हाथ में खुजली होने के अर्थ है कहीं से धन आगमन होगा.



शास्त्रों के अनुसार ये किसी यात्रा पर जाने का संकेत भी देता है.



इस यात्रा में आपकी योजनाओं की पू‍र्ति हो सकती है.



अगर बाएं पैर में खुजली हो तो इसे अशुभ कहा गया है. ऐसे में
अगर आप कोई यात्रा पर जा रहे हैं तो उसे टाल दें.


ऐसा न करने पर आर्थिक और शारीरिक रूप से कठिनाई हो
सकती हैं. यात्रा में बाधा आ सकती है.


वहीं बाएं हाथ में खुजली हो तो ये बीमारी का संकेत है



दाएं पैर के तलवे में अचानक लगातार खुजली होना शुभ
माना जाता है. इसका मतलब है धन प्राप्ति हो सकती है.