नवरात्रि के सातवें दिन, मां कालरात्रि की पूजा करें.
नीले रंग के वस्त्र पहनें.


सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
चौकी सजाएं और देवी की तस्वीर पर काले रंग की चुन्नी चढ़ाएं.


देवी के सामने दीपक और धूप जलाएं.
अक्षत, रोली, फूल, फल आदि अर्पित करें.


मां कालरात्रि को गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाएं.
ऊं कालरात्र्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.


रात्रि में मां की आरती करें और प्रसाद बांटें.
दुर्गा चालीसा का पाठ करें.


पूजा थाली में गुड़ का हलवा, गुड़ की खीर शामिल करें.
इन चीजों का भोग लगाने से मां प्रसन्न होती हैं.


आप देवी को फल, दूध, दही और मिठाई का भी भोग लगा सकते हैं.
इससे जातक के बिगड़े काम पूरे होते हैं


मां कालरात्रि को नीला रंग प्रिय है.
यह करने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.


पूजा के दौरान रातरानी और लाल गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए.
यह करने से मां कालरात्रि प्रसन्न होती है.


इस दौरान मां कालरात्रि के मंत्रों का उच्चारण करें.
पूजा का समापन मां कालरात्रि की आरती से करें.