सूर्यदेव को स्वास्थ्य का कारक भी माना जाता है.



सूर्य की कृपा से शक्ति, तेज और ज्ञान मिलता है.



सूर्यदेव को शहद चढ़ाने से व्यक्ति के सौभाग्य में
वृद्धि होती है.


स्वास्थ्य संबंधित किसी तरह की परेशानियों का
सामना कर रहें हैं तो सूर्य देव को शहद अर्पित करें.


कारोबार और करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो
सूर्य देव को शहद चढ़ाएं.


सूर्य की पूजा के लिए रविवार का दिन सबसे अहम
होता है.


वहीं जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से
विवाह के योग बनते हैं.


सूर्य देव को कोई भी वस्तु अर्पित करने पर मंत्रों का
जाप जरुर करें.