GENz मेष राशि (Aries): पुराने रिश्तों से दूरी बनाकर
खुद पर फोकस करना फायदेमंद रहेगा.


GENz वृषभ राशि (Taurus): दिल की बात
कहने का हिम्मत वाला हफ्ता है.


GENz मिथुन राशि (Gemini): सोशल लाइफ
चमकेगी लेकिन स्टडीज़ से ध्यान न भटके.


GENz कर्क राशि (Cancer): अपने मूड स्विंग्स
पर कंट्रोल रखना ज़रूरी होगा.


GENz सिंह राशि (Leo): क्रश से चैटिंग
शुरू हो सकती है, लेकिन धीरे बढ़ें.


GENz कन्या राशि (Virgo): खुद को साबित
करने का बेहतरीन मौका मिलेगा.


GENz तुला राशि (Libra): फ्रेंड्स के साथ समय
बिताना माइंड को रिचार्ज करेगा.


GENz वृश्चिक राशि (Scorpio): किसी से दिल की
बात शेयर करने का मन होगा.


GENz धनु राशि (Sagittarius): नए लोग मिलेंगे,
लेकिन भरोसे से पहले वक्त दें.


GENz मकर राशि (Capricorn): रिलेशनशिप में
क्लैरिटी और कंफ्यूजन दोनों रहेंगे.


GENz कुंभ राशि (Aquarius): डिजिटल
डीटॉक्स से माइंड को शांति मिलेगी.


GENz मीन राशि (Pisces): अपने टैलेंट को
लोगों तक पहुंचाने का टाइम है.