अंक ज्योतिष जन्मतिथि से भविष्य बताता है.



जिसमें 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं.



इसी मूलांक के अनुसार व्यक्ति अपना भविष्य जान सकता है.



आइए जानते हैं किस मूलांक के लोगों को धन लाभ होते हैं.



जिन लोगों का जन्म 5, 14, 23 तारीख में होता है, उनका मूलांक 5 है.



मूलांक 5 वाले बिजनेस से काफी धन कमाते हैं.



जिन लोगों का जन्म 9, 18, 27 तारीख में होता है, उनका मूलांक 9 है.



मूलांक 9 वाले लोग अपनी मेहनत से धन-संपत्ति को बढ़ाते हैं.



जिन लोगों का जन्म 8, 17, 26 तारीख में होता है, उनका मूलांक 8 है.



मूलांक 8 के लोग धीरे-धीरे काफी धन कमाते हैं.



जिन लोगों का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख में होता है, उनका मूलांक 3 है.



मूलांक 3 वाले लोग अपनी कड़ी मेहनत से काफी पैसा कमाते हैं.