अंक ज्योतिष में मूलांक के बारे में बताया गया है.



जन्मतिथि के अनुसार मूलांक से भविष्य जान सकते हैं.



आइए जानते हैं किस मूलांक के लोग जीवन में जोखिम उठाते हैं.



जिन लोगों का जन्म 9, 18, 27 तारीख में होता है, उनका मूलांक 9 है.



मूलांक 9 के लोग जोखिम भरे काम करने से नहीं डरते हैं.



ये लोग जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.



9 मूलांक वाले लोग टीम के साथ काम करना पसंद करते हैं.



इस मूलांक के लोग खेल, सेना और पुलिस में ज्यादा करियर बनाते हैं.



और 9 मूलांक के लोगों के प्रेम संबंध में गुस्से के कारण दरार आ जाती है.



साथ ही इस मूलांक के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है.