अंक शास्त्र में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं.



इन मूलांकों से किसी भी व्यक्ति के भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं.



किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि से ही उसका मूलांक पता चलता है.



ऐसे में आइए जानें किस मूलांक की लड़कियां सबकी मदद करने में आगे होती हैं.



जिन लड़कियों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख में हुआ है. उनका मूलांक 9 है.



मूलांक 9 की लड़कियों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है.



9 मूलांक की लड़कियां हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं.



इस मूलांक की लड़कियां प्यार को महत्व देती हैं.



और 9 मूलांक की लड़कियां अपने जीवन की परेशानियों का हल ढूंढ लेती हैं.