हस्तरेखा शास्त्र में कई तरह की रेखाएं होती हैं.



इन सभी रेखाओं का अपना अलग अर्थ होता है.



ऐसे में आइए जानें हाथ की कौन सी रेखा से धनवान बन सकते हैं.



रिंग फिंगर और चोटी उंगुली के नीचे सीधी रेखा को धन की रेखा कहा जाता है.



सूर्य रेखा यानि रिंग फिंगर के नीचे वाली रेखा यदि पूरी सीधी है तो व्यक्ति अधिक धनवान बन सकता है.



यदि यही सूर्य रेखा सीधी नहीं है और रुक-रुक कर बनी हुई है तो धन की कमी आपके जीवन में बनी रहेगी.



और सूर्य रेखा से कोई दूसरी रेखा निकलकर चोटी उंगली की तरफ बढ़ रही है तो इसका अर्थ है बिजनेस में आप तरक्की करेंगे.



साथ ही अगर सूर्य रेखा से निकलकर कोई रेखा रिंग फिंगर की रेखा से आकर मिलती है तो अचानक आपको धन लाभ हो सकता है.



अगर आपके हाथ में कई रेखाएं सीधी और स्पष्ट नजर आती हैं तो आप भविष्य में बहुत धन कमा सकते हैं.