हिंदू धर्म के मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध हैं.



दुनिया भर से लोग हिंदू मंदिरों के दर्शन करने आते हैं.



ऐसे में कुछ मुस्लिम देशों में भी हिंदू मंदिर बने हुए हैं.



तो आइए जानें किन-किन मुस्लिम देशों में हिंदू मंदिर मौजूद हैं.



पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में कटासराज मंदिर मौजूद है. इस मंदिर परिसर में राम, हनुमान और शिव मंदिर हैं.



मलेशिया के गोम्बाच के बातू गुफाओं में कई मंदिर हैं. इस गुफा के मुख्य द्वार पर हिंदू देवता मुरुगन की मूर्ति बनी है.



मुस्लिम देश इंडोनेशिया में कई हिंदू मंदिर हैं. जैसे नौवीं शताब्दी में बना प्रम्बानन हिंदू मंदिर.



बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों में हिंदू मंदिर है. जैसे राजधानी ढाका का ढाकेश्वरी मंदिर. यहां बड़ी मात्रा में हिंदू श्रद्धालु जाते हैं.



ओमान एक मुस्लिम देश है यहां की राजधानी मस्कट में शिव मंदिर, कृष्ण मंदिर और एक गुरुद्वारा भी है.



UAE देश की राजधानी आबूधाबी में पहला हिंदू मंदिर बन चुका है. दुबई शहर में पहले से ही एक शिव मंदिर मौजूद है.



यहां शिरडी तीर्थ भी है साथ ही दुबई के जेबेल अली में एक और हिंदू मंदिर पिछले साल ही बना है.



बहरीन एक मुस्लिम देश है. यहां भी शिव मंदिर और अय्यप्पा मंदिर मौजूद है.