अंक ज्योतिष से हम लोगों का स्वभाव, व्यक्तित्व और कई अलग चीजें जान सकते हैं.



ज्योतिष अनुसार इन तारीखों में जन्मे लोग 2, 11 , 20 और 29 संख्याएं के



लोगों का मूलांक 2 कहलाता हैं और मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं.



मूलांक 2 के लोग अत्यंत कल्पनाशील, भावुक, सहृदय और सरल चित्त होते हैं.



आइए जानते हैं, मूलांक 2 से जुड़ी खास बातें.



यह लोग जन्म से धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं और जिंदगी में खूब धन कमाते हैं.



ये नौकरी ही नहीं बल्कि व्यापार के क्षेत्र में भी भाग्यशाली होता है.



पर कभी कभी, 2 मूलांक के कुछ लोगों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है.



यह लोग निर्णय तुरंत नहीं ले पाने वाले होते हैं और इनमे एकाग्रता की भी कमी कमी होती है.