लौंग मसाला जरुर है लेकिन एक छोटी सी लौंग आपकी
सोई किस्मत जगा सकती है, ज्योतिष में इसका खास महत्व है.


शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना शुभ होता है. मान्यता है इससे
राहु के दुष्प्रभाव कम होते हैं.


शिवलिंग पर 2 लौंग अर्पित करें और इस दौरान अपनी
कामना करते हुए ऊं नम: शिवाय का जाप करें.


मान्यता है कि शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से
नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.


धन प्राप्ति के लिए सोमवार या शनिवार के दिन प्रदोष काल
में शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना शुभ फलदायी होता है.


शारीरिक या मानसिक कष्टों का सामना कर रहे हैं
तो त्रयोदशी या सोमवार को शिव को लौंग अर्पित करें.


फिर इसे रोगी को खिला दें. मान्यता है कि ये उपाय कुछ
दिनों तक करने पर सेहत में लाभ होता है.


दीपक में लौंग जलाने से शनि के कष्टों से मुक्ति मिलती है.