भारत में कई मुगल शासकों का शासन रहा है.

कई शासक अपनी दयालुता को लेकर भी जाने जाते हैं.

लेकिन इतिहास के साक्ष्यों से पता चलता है कि कुछ शासक क्रूर और बेरहम थे.

इनमें औरंगजेब और तैमूर का नाम भी शामिल है.

आइये जानते हैं तैमूर या औरंगजेब कौन था सबसे ज्यादा क्रूर.

इतिहास में तैमूर को उसके क्रूरता के लिए ही जाना जाता है.

तैमूर ने 2 हजार जिंदा लोगों की एक मीनार बनाकर उन्हें ईंट-गारे से चुनवा दिया.

वहीं औरंगजेब तो इतना क्रूर था कि उसने मां-बाप को ही कैद कर लिया.

राजा बनने के लिए औरंगजेब ने अपने भाई-भतीजों का ही कत्ल करा दिया.