मेष राशि वालों के लिए आज का दिन



उलझनों भरा रहने वाला है



किसी बात को लेकर आप अपने जीवनसाथी से नाराज हो सकते हैं



आपको अपनी संतान की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है



आपके कामकाज में कुछ कठिनाइयां आएंगी



जिनसे आपको साहस के साथ निपटना होगा



सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अधिक मेहनत और सावधानी बरतनी होगी



तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे



आप अपने घर में विलासिता की वस्तुओं पर अच्छा पैसा खर्च करेंगे।