ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो



जिन लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है, वह लोग कर्क राशि के होते हैं.



आइए जानते हैं, इस राशि में जन्में लोगों के बारे में कुछ खास बातें



कर्क राशि के लोगों का ग्रह चंद्रमा होता है, इस कारण



यह लोग मन से बहुत भावुक विचारों वाले होते हैं.



यह लोग कल्पनाशील और योजनाएं बनाने में बहुत आगे होते हैं.



ये लोग सारे काम को बहुत सोच विचार करके करते हैं.



जिस कारण इन लोगों को समझदार लोगों की श्रेणी में रखा जाता है.



यह लोग व्यवहार में काफी न्याय प्रिय, धर्म उपासक, संभावित रोगों से ग्रस्त और और मिष्ठान प्रिया भी होते हैं.



कर्क राशि वाले लोग चप्पल बुद्धि के तथा अपने कार्यों को प्राथमिकता देने वाले होते हैं.