हिंदू धर्म के अनुसार घर में हवन करना संकटों से मुक्ति
पाने का सबसे उत्तम उपाय है.


हवन से न सिर्फ देवी-देवता प्रसन्न होते हैं बल्कि घर की
नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, खुशियां आती है.


शास्त्रों के अनुसार सप्ताह में मंगलवार के दिन हवन
करने की मनाही, इससे परेशानी बढ़ सकती है.


मंगलवार का दिन मंगल देव और हनुमान जी को समर्पित
है. मंगल अग्नि तत्व के ग्रह हैं


ऐसा कहा जाता है कि अगर मंगलवार के दिन हवन
करने पर कुंडली में मंगल की स्थिति उग्र हो सकती है.


व्यक्ति तमाम परेशानियों से घिर सकता है, कार्य में बाधा
आ सकती है. यही वजह है कि मंगलवार को हवन करने से बचें.


हवन का सबसे अच्छा समय गोधूलि बेला से पहले का ही होता है.



हवन के लिए अष्टमी और नवमी तिथि बेहद शुभ मानी जाती है.