मकर राशि के लोग आज अपने खर्चों को बढ़ाकर परेशानी में आ सकते हैं,



इसलिए आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा.



आपके बॉस यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें,



तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें.



आप अपने मन की इच्छा को लेकर अपनी माताजी से बातचीत कर सकते हैं.



किसी नई गाड़ी को आप अपने घर लेकर आ सकते हैं.



संतान के करियर को लेकर आप अपने मित्रों से बातचीत करेंगे.



आपका कोई वाद-विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था,



तो आज वह भी सुलझता हुआ दिख रहा है.