होली के 8 दिन बाद यानी कल शीतला मां की एकादशी मनाई जाएगी.



जिसे सनातन धर्म में बासोड़े के नाम से भी जाना जाता है



आइए जानते हैं, इस दिन भूलकर भी क्या काम नहीं करने चाहिए



-यह त्यौहार चैत्र माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जाता है



बासोड़ा का त्यौहार शीतला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है



हिंदू रिवाज के अनुसार इस दिन बासी खाना खाया जाता है



और इस त्यौहार पर मां को भी बासी खाने का ही भोग लगता है



जोकी एक दिन पहले ही तैयार कर लिया जाता है



इस दिन घर की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए, यह अशुभ माना जाता है.