आचार्य चाणक्य जो एक महान राजनीतिज्ञ थे



वह कहते हैं, कि कई ऐसी चीजों है, जोकी केवल भाग्य से ही मिलती हैं.



आइए जानते हैं, आचार्य ने किन चीजों के बारे में कहा है.



आचार्य चाणक्य कहते हैं, कि व्यक्ति की उम्र उसके जन्म से पहले ही निर्धारित हो जाती है



वहीं व्यक्ति अपने जीवन में जो कार्य करता है, वह भी पहले से ही तय होता हैं



चाणक्य कहते हैं, मृत्यु भी पहले से ही लिखी हुई होती है, इसीलिए कहते हैं, कि मृत्यु से बचना असंभव है



इसके अलावा आचार्य ने शिक्षा के बारे में कहा है, कि व्यक्ति को कितनी शिक्षा मिलेगी



और वह कैसे मिलेगी यह सब भी तय होता है, इसके अलावा आखिरी और महत्वपूर्ण बात



यह कि कोई व्यक्ति अपने जीवन में कितना पैसा कमाएगा यह भी पहले से ही तय होता है.