इनका नाम है अभय सिंह जो आईआईटी मुंबई के पास आउट हैं.



महाकुंभ में पहुंचे इंजीनियर बाबा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.



2008 में 73वीं रैंक लेकर दाखिला लेने वाले अभय आज महाकुंभ में इंजीनियर बाबा बने हुए हैं.



4 सालों से देश की धार्मिक व तीर्थ स्थलों की पैदल यात्रा कर चुके हैं.



आईआईटी के साथ दार्शनिक शास्त्र से भी जुड़े रहें.



वहीं आईआईटी से एरोस्पेस इंजीनियंरिंग की मास्टर डिग्री है.



दो वर्ष फोटोग्राफी में भी महारथ हासिल की.



कनाडा में नौकरी करने के बाद अपने बड़े पैकेज को छोड़ कर देश वापस आ गए.



आज साधु संतों के तरह अध्यात्म की राह पर चल पड़े हैं.