अंकशास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को मूलांक 6 बेहद प्रिय हैं.



अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 6 है तो आप बहुत लकी हैं.



6, 15, 24 तारीख को जन्में लोगों पर मां लक्ष्मी की सदा
कृपा बरसती है.


अंक 6 का संबंध प्रेम, सौंदर्य, भौतिक सुख के कारक
शुक्र से भी होता है.


मूलांक 6 वाले लोग धन और संपत्ति के मामले में
भाग्यशाली होते हैं.


ये हमेशा लग्जरी लाइफ जीते हैं.



इनके पास हमेशा पैसा बना रहता है, आर्थिक परेशानी
आ भी गई तो धन की व्यवस्था आसानी से हो जाती है.


मूलांक निकालना आसन है. आपका जन्म 24 तारीख
को हुआ है तो आपका मूलांक 6 (2+4) होगा.